Sep 13, 2010

आखिरी मुलाकात

ज़्यूरिक लेक… गर्मियों की शाम… दूर दिखता आल्पस और पानी में तैरते सफ़ेद बत्तख. एक के हाथ में चॉकलेट और दूसरे के हाथ में बत्तखों को खिलाने का चारा. आते ही ये सामान आपस में एक्सचेंज हो जाता. लैब से दोनों साइकिलें उठा सीधा यहीं आते. जगह ही ऐसी है और फिर जहाँ उसके दिमाग का तापमान पूरे दिन पर्शियल डिफ़्रेंशियल इक्वेशनस में घुसे रहने से बढ़ जाता तो ऋचा कहती कि गले में मेढक फंस गया हो जैसी बोली सुन के मेरे तो कान पक जाते हैं. वैसे यहाँ भी घुमा फिरा के उनकी बातें उन इक्वेशनस में ही अटक जाती...

कई दिनों से ऋचा के शादी की बात चल रही है… इस मुद्दे पर भी आजकल दोनों खूब बाते करते. एक दूसरे को भरपूर चिढाते… zurich lake

‘सुन कल मैं इंडिया जा रही हूँ, टिकट नहीं कराया ना अभी तक तुने?’

‘जैसे मैं नहीं आऊंगा तो शादी ही नहीं करोगी !’

‘सच में नहीं करुँगी, तुझे क्या लगता है… अच्छा तू बता मैं ना आऊं तेरी शादी में तो?’

‘तू कैसे नहीं आएगी, बिना तेरे अप्रूव किये मेरी शादी होगी कैसे?’

‘तुने तो अप्रूव किया नहीं… तो मैं भी ना कर रही… अच्छा अपना पुराना आईडिया कैसा रहेगा? ये अटेंड करने का लफड़ा ही खतम कर देते हैं चल हम दोनों एक-दूसरे से ही शादी कर लेते हैं'

……

… इसके बाद दोनों चुप हो गए. ऐसा नहीं था कि ये बात पहली बार कह दी हो किसी ने… अक्सर ये बात दिन में चार दफा तो आ ही जाती. कोई भी कह देता. …‘कब कर रहे हो शादी?’. और दोनों हंस देते ‘हद है ! किसी को भरोसा ही नहीं होता हम दोस्त हैं !’.  पर चुप्पी पहली बार छाई थी दोनों के बीच में… किसी ने कुछ नहीं कहा… कुछ भी नहीं. थोड़ी देर बाद ऋचा ने कुछ कहा था शायद. उसे ठीक-ठीक याद नहीं. फिर दोनों साइकिलें उठा चले गए.

…नहीं गया वो और शायद ऋचा की शादी भी हो गयी हो… अब भी वो बैठता है लेक के किनारे, रोज शाम हाथ में एक किताब लिए हुए. अक्सर बोर होते हुए मोबाइल में ऋचा पर अंगूठा थम जाता है. कई बार हरे बटन पर जाकर रुक गया… उसे भी पता है कि ये नंबर अब तक नहीं चलता होगा. उसकी मानें तो आज तक उसे नहीं पता ऋचा की शादी हुई या नहीं. दोनों बेस्ट-फ्रेंड थे (हैं?).

--

~Abhishek Ojha~

(ऐंवे ही ठेल दी आज ये पढते-पढते पक गया तो बीच में. बड़े पैराडॉक्स हैं जिंदगी में. वही दीखता है पर वही नहीं होता.  एक उदहारण… मेरा फेसबुक स्टेटस: Abhishek Ojha is reading so much these days that he is not getting time to read what he wants to read.)

तस्वीर: ज़्यूरिक लेक, 04-जुलाई-2005.

30 comments:

  1. डाली का चूका बन्दर और समय का चूका आदमी -बहरहाल हम तो आपके शुभाकांक्षी हैं !

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर! बहुत पसंद आयी.. :)
    शायद ज़्यूरिक लेक और वहाँ से दिखती आल्प्स पर्वत श्रंखला का असर हो..
    वैसे आधी रात में पुने से १५ किमी दूर लेक के किनारे जहाँ सन्नाटा बजता हो.. ये पोस्ट वहाँ से भी आ सकती थी :)
    लव्ड इट..

    ReplyDelete
  3. एक अच्छी अभिवयक्ति .

    ReplyDelete
  4. You must try to call her... may be just for your call she is having that number... hope she is also missing this lake and evening... Well written and executed...

    ReplyDelete
  5. मुझे पसंद है ये वाला अभिषेक....ज्यादा नेचुरल लगता है .....कम बुजुर्गाया सा ....


    i love this post...

    ReplyDelete
  6. जबर्दस्त्त ....
    वैसे ज्यूरिक लेक के किनारे तो जो न लिखा जाये थोडा है :)

    ReplyDelete
  7. ज्यूरिक लेक के किनारे सीढीयो पर हम भी घंटो बेठ कर आये.... लेकिन आप कही नही दिखे... हां बत्त्खे जरुर हमारे पास आ रही थी, बार बार, आप की मुलाकात बहुत कुछ कह रही है, अब हम क्या कहे

    ReplyDelete
  8. त्वरित रूप में कहने लायक ,जो कि सटीक हो...कुछ आ नहीं रहा दिमाग में...

    फिर से आती हूँ ....

    ReplyDelete
  9. बढ़िया पोस्ट!!
    पैराडॉक्स से ही बनती है ये ज़िंदगी. बिखरे पड़े हैं.

    ReplyDelete
  10. बढिया, उत्तम...

    हमारे होस्टल में एक कहानी खूब चलती थी कि बरसों बाद एक लडका अपनी पुरानी मित्र से मिलता है जिसका एक छोटा बच्चा है। बच्चा पूछता है कि ये कौन हैं? तो कन्या कहती है, कि बेटा ये एक तुम्हारे मामा हैं लेकिन चाहते तो पापा भी बन सकते थे :)

    ReplyDelete
  11. अच्छी लगी आपकी भावनायें ..मेरे ब्लॉग का अवलोकन करें तो खुशी होगी..
    www.kya-karu.blogspot.com

    ReplyDelete
  12. बलिदान दे प्रसन्न रहना सीखिये, नहीं तो बलिदान देने का साहस मत कीजिये।

    ReplyDelete
  13. @Neeraj Rohilla: एक नंबर कमेन्ट ! :)

    ReplyDelete
  14. कहीं दोस्ती भी ना खो बैठें ....यह डर जुबान पर शब्द से पहले आकर बैठ जाता है...और ज़िन्दगी आँखों के सामने से निकल जाती है..

    ReplyDelete
  15. बढ़िया प्रस्तुति..हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामना

    ReplyDelete
  16. इस मूड में साहेब को पहली बार देख रहा हूँ.. अंदर कि बात पता लगानी पड़ेगी..

    ReplyDelete
  17. गजब और शानदार...


    टोरंटो चले आओ!!

    हिन्दी के प्रचार, प्रसार में आपका योगदान सराहनीय है. हिन्दी दिवस पर आपका हार्दिक अभिनन्दन एवं साधुवाद!!

    ReplyDelete
  18. Don't wait, ring up your Richa before it is too late.

    ReplyDelete
  19. लघुकथा पसन्द आयी।
    ===================
    उन्मुक्त जी ज़िन्दाबाद!

    ReplyDelete
  20. बेहतरीन...भावों को बहुत ख़ूबसूरती से पिरोया है आपने...आपके शब्द कौशल का अनुपम उधाहरण है ये लघु कथा...

    नीरज

    ReplyDelete
  21. अच्छी अभिवयक्ति,

    यहाँ भी पधारें:-
    अकेला कलम...

    ReplyDelete
  22. बहुत अच्छा लगता है जब गणित के अलावा भी कुछ सुंदर कोमल पढने को मिलता है यहाँ । वैसे ऋचा की शादी हुई या ...................

    ReplyDelete
  23. issh rachna mein paripakwata dikhi.sunder lekhan ke liye badhai.

    ReplyDelete
  24. जिंदगी विरोधाभाषों से भरी है भाई.

    ReplyDelete
  25. पैराडाक्स की बात से सहमत हूं मैं, सही में बहुत से पैराडाक्स होते हैं ज़िन्दगी में...बहुत मुश्किल होता है कई की तो बात भी कर पाना...

    ReplyDelete
  26. बढ़िया लिख रहे हो भाई ।

    ReplyDelete
  27. लघुकथा पढी ,मार्मिक !,एक दीर्घ निश्वांस छोड कर, एक मर्तवा फिर पढी ।संसार में दस प्रतिशत लोगों के साथ तो एसा होता ही होगा

    ReplyDelete
  28. I am looking for Chikitsa ka chakkar by harishankar parsai jee. I read one of your comment with that mention so thought you might know where to find it. thanks in advance.

    ReplyDelete
  29. किसी को भरोसा ही नहीं होता हम दोस्त हैं

    जरुरत तो ज्यादा अपने भरोसे पर विश्वास की थी, दूसरे की बैटन की परवाह करेंगे तो रामजी की तरह पत्नी का भी त्याग करना पड़ेगा, ये तो महज़ दोस्ती थी...

    लघु कथा असरदार थी.....

    बधाई..

    चन्द्र मोहन गुप्त

    ReplyDelete