शीर्षक देखने के बाद भी
आप इसे पढ़ रहे हैं कि -
'अर्थहीन' का कुछ तो अर्थ होगा?
पर नहीं है।
आप व्यर्थ ही पढ़ रहे हैं
क्योंकि मुझे नहीं देना कोई अर्थ.
सिवाय इसके कि
ये बेमतलब है।
आश्चर्य ये है कि अर्थहीन कह दिये जाने पर भी
आप अब तक पढ़ रहे हैं !
शायद ये सोचकर कि -
मैं कोशिश कर रहा हूँ कुछ कहने की.
या अंत में कह दूंगा...
कोई अर्थहीन सार्थक बात।
पर एक बार फिर कह रहा हूँ -
कोई अर्थ नहीं इसका !
फिर भी आप मतलब निकालने की कोशिश किए जा रहे हैं।
जबकि सच ये है कि
मैं कुछ लिखता जा रहा हूँ -
और कभी भटकते हुए आप इसे पढ़ लेंगे
कुछ मतलब हो ये जरूरी तो नहीं?
पर...
कैसे कहूँ कि इसका कोई अर्थ नहीं?
अर्थहीन ही जब अर्थ हो तो कैसे कहते हैं उसे ?!
जो भी हो... मत निकालिए अर्थ।
क्योंकि ये निहायत ही व्यर्थ बात है !
...और इसका अनर्थ भी संभव है।
--
~Abhishek Ojha~
पुनश्चः अनंत समय के ऊपर लगाए गए चिह्नो में 'समव्हाट अर्थहीन*' मील के पत्थरों में जो 2014 की जगह 2015 दिखता प्रतीत हो रहा है, जिसे नव वर्ष भी कहते हैं, की शुभकामनाएँ :)
आपके डीपी/सेल्फी की तरह वो जो नहीं दिख रही वाली ऑफलाइन ज़िंदगी भी चहकती रहे। भरपूर लाइक वाले नोटिफिकेशन-कम**-आनंद-ज्यादा हो।
*"कालो न यातो वयमेव याताः" - भर्तृहरि
**अँग्रेजी वाला कम। अँग्रेजी वाला "cum" और हिन्दी वाला "कम" सोच लेने से मतलब ही बदल जाएगा.... और अँग्रेजी वाला इसलिए भी ...क्योंकि "नोटिफिकेशन फ्री जिंदगी" किसी के लिए वरदान की कटेगरी में भी आ सकती है, अभिशाप की भी। इन अर्थहीन बातों में क्या दिमाग लगाना.... चहकते रहिए :)
चार दिन की ज़िंदगी है जा रहे हैं दिन ... पुराने जाएँगे, नए आएंगे!
ReplyDeleteहर नए दिन की बधाई :)
"arth-hin vs. arthpurn" ........... baricool padhega to hamre tarah mund-mund
ReplyDeletemuskayega
jai ho.
सच तो यही हैं कि एक लिए जो अर्थहीन हो वह जरुरी नहीं दूसरे के लिए भी हो ....
ReplyDeleteबहुत बढ़िया विचारक प्रस्तुति ..
नए साल की हार्दिक मंगलकामनाएं!
VERY NICE TOPIC DEAR KEEP GOING SUPERB
ReplyDeletewww.homebasedjob.biz get daily free home based jobs
www.genuinehomejobs.in All part time jobs for students mom's
www.genuinehomejobs.in earn money by Mobile android smartphone
www.nvrthub.com All part time home based jobs free
www.homebasedjob.biz all typing DATA ENTRY JOB
www.nvrthub.com Government Jobs on mobile daily alerts
बहुत ही अच्छी रचना।
ReplyDeleteअर्थहीन, व्यर्थ,अनर्थ सभी में आप एक अर्थ देने में समर्थ हैं अपने चटपटेपन से
ReplyDeleteबहुत ही शानदार
ReplyDeletehttp://puraneebastee.blogspot.in/
@PuraneeBastee
धन्यवाद :)
ReplyDeleteशुरू का दो लाइन और सीधा आखिरी शब्दों पर.. हम नहीं पढ़े पूरा.. :P
ReplyDeleteहा हा।
Deleteखाँटी ब्लॉगर का गुण है ये तो :)
:D
Deleteजैसा कि पहली लाइन में कहा था कोई अर्थ नहीं है आखिरी लाइन तक अर्थ नहीं मिला अभिषेक भाई
ReplyDeleteHindi Shayari