अपने अद्भुत स्वपन की बात बताने के पहले मैं आपको अपनी ये पढ़ी हुई बात बता देता हूँ... शायद ये कभी का पढ़ा हुआ ही ऐसे स्वप्न का कारण बन गया. गीताप्रेस की एक पुस्तक में कभी पढ़ा था, चार महापाप होते हैं : स्वर्ण की चोरी, गुरु-पत्नी के साथ व्याभिचार, ब्राह्मण की हत्या और मदिरापान. ठीक-ठीक तो याद नहीं पर शायद मनुस्मृति से लिया गया था. मैंने थोडी बहुत धार्मिक पुस्तकें भी पढ़ी है (धार्मिक मतलब हिंदुत्व के अलावा भी). हिंदुत्व की कुछ पुस्तकों में ये साफ़ दीखता है की मेरे पूर्वजों ने अपने फायदे की कई बातें लिखी हैं. (मैं आपको बता दूँ की मैं ब्राह्मण हूँ!) खैर ये बातें फिर कभी. मैं भी कहाँ फँस गया इस चक्कर में, यहाँ तो बात हो रही थी एक दिव्य स्वप्न की.
शनिवार की सुबह मुझे एक स्वप्न दिखाई दिया... स्वप्न में विश्वकर्मा भगवान् के दर्शन हुए... हाथ में मोबाइल लैपटॉप लिए हुए, सोच रहा था की हथौडा जैसा कुछ होना चाहिए पर उनका तेज और परिचय देखकर चुप रह जाना ही बेहतर समझा. बस एक झलक देखि तो लैपटॉप पर एक से एक 3D मॉडल... इससे ये तो पता लग गया कि वहाँ भी बहुत विकास हुआ है. और कमाल की बात ये की वो मुझ पर प्रसन्न थे. पहले आश्चर्य हुआ फिर सोचा की अरे महापाप तो किया नहीं अब तक और पाप शब्द तो इतना व्यापक है कि कुछ कहा ही नहीं जा सकता तो शायद बेनेफिट ऑफ़ डाउट दिया गया हो! गणित कि भाषा में कहूं तो ये होगा कि पाप पूर्णतया परिभाषित ही नहीं है इसलिए 'तुम्हारे द्बारा किए गए पाप' एक परिभाषित समूह/समुच्चय(set) नहीं है. खैर जैसे भी हो, कारण का क्या करना था मुझे... मुझे लगा कि लकी ड्रा में मेरा नंबर आ गया होगा आज. वैसे भी आज तक कितनी लाटरियाँ जीत चुका हूँ क्या बताऊँ... रोज़ अफ्रीका के कोई अमीर मुझे अपना वारिस बनाने पे तुले रहते हैं, वो तो मैं हूँ कि ईमेल पढ़ते ही मुस्कुरा कर मना कर जाता हूँ.
भगवान् ने कहा 'वर मांगो !'
मैंने कहा: 'भगवान् माँगने को तो बहुत कुछ है, लाखों चीज़ें दिमाग में घूम रही हैं पर लग रहा है कहीं आप भी न कह दें...वर दे दिया अब इसके लिए एसेमेस भेजो और हर एसेमेस का १० रुपया. कुछ तो तिकड़म होगा मुझे अपनी किस्मत पर बहुत भरोसा है. साथ में येभी डर लग रहा है कि शनिवार सुबह-सुबह कि नींद ख़राब न हो जाय. कहीं ये मजाक कि तरह कि बात हो तो मेरी नींद तो गई... अभी २ घंटे पहले ही तो सोया हूँ.'
भगवान् मुस्कुराए बोले: 'तुम्हे नींद इतनी प्रिय है?'
'भगवन प्रिय तो बहुत कुछ है पर प्रिय चीज़ें मिलती कहाँ हैं... आपके जैसा तो आराम है नहीं कि हाथ घुमाओ और पूरा हो गया. मुझे तो लगा था कि आप लोग पृथ्वी भूल ही गए होंगे किसी और ग्रह को टारगेट करके आराम की जिंदगी जी रहे होंगे! अब आप आ भी गए हैं तो आपको क्या पता... आपको तो लग रहा होगा कि अभी भी लंगोटी पहने हम घूम रहे होंगे... अभी-अभी ४ फिल्में निपटा के सोया हूँ. अभी यही कोई ५-५.३० बज रहे होंगे, बड़ी मुश्किल से तो वीकएंड पे समय मिलता है. अभी आप जगा दो तो वो भी ख़राब. और ये यंत्र जो मेरे बगल में पड़ा है और हाँ ये आपके हाथ में भी तो है... आपका ही आशीर्वाद होगा मानव को... ये मेरे जीव का जंजाल बना हुआ है.' मैंने बगल में पड़े हुए मोबाइल कि तरफ़ इशारा करते हुए कहा.
'अरे इसने क्या कर दिया, ये तो बड़े काम कि चीज़ है'
'सुना तो था कि आप लोग अन्तर्यामी होते हो ! देखिये भगवन ये जितने साले-ससुरे कभी फ़ोन नहीं करते वो शनिवार-रविवार कि सुबह ही क्यों घंटा बजाते हैं? अगर सायलेंट करके सो जाओ तो अलग बवाल, बंद कर दो लोग जीने ही नहीं देंगे सब कुछ उसी दौरान अर्जेंट हो जायेगा. माफ़ कीजियेगा अगर कुछ ग़लत शब्द बोला हो तो लेकिन आजकल गुस्सा ऐसे ही दिखाया जाता है... मैंने तो कम ही शब्द इस्तेमाल किए हैं. अब आप ही बताइए इन्द्र दरबार में उर्वशी का नृत्य चल रहा हो और मैं आपके इस यन्त्र की घंटी बजा दूँ तो... अब आपकी जैसी किस्मत कहाँ कि नृत्य देखूंगा लेकिन अब तुलना तो रिलेटिव करनी ही पड़ेगी. कहाँ आप और कहाँ मैं !'
उर्वशी का नाम सुनकर भगवान् भी सीरियस हो गए... सीरियस कैसे नहीं होते मुद्दा ही ऐसा छेड़ दिया था. अपने सर पर पड़े तो सबको समझ आता है. बोले 'अरे ये तो महापाप सा प्रतीत होता है... मैंने मानव कि भलाई के लिए ये यंत्र दिया... पर तुम रात्रिचर हो गए तो मेरी क्या गलती है?' एकाएक उनके दिमाग ये आईडीया आया.
मैं भी कब हारने वाला था बोला: 'देखिये भगवन बात अब पहले जैसी नहीं रही... मामला बहुत दूर तक बढ़ गया है, अगर मैं कब, क्यों और कैसे रात्रिचर हुआ बताने लगूं तो आपका बहुत समय ख़राब हो जायेगा. वैसे भी मैं अकेला विनर तो हूँ नहीं और भी होंगे. मुझे अपना लक पता है... लाखो और होंगे जिन्हें आपको निपटाना होगा.'
इस बात में भी सच्चाई निकल गई.
भगवान् बोले: 'चलो मैं तुम्हारी समस्या सुलझाए देता हूँ... शनिवार-रविवार को सुबह ११ बजे के पहले तुम जैसे २ दिवसी रात्रिचर लोगों को फोन करना महापाप माना जायेगा.'
'पर भगवान् ये बात लोगो तक कैसे पहुचेगी?, मैं धार्मिक पुस्तकों में सुधार तो नहीं कर सकता और कर भी दिया तो मानेगा कौन? उल्टे लोग धार्मिक/रेसिस्ट बोल के आन्दोलन चला देंगे तो बस राजनीती में ही कैरियर बनाना पड़ेगा.'
'देखो पुत्र, अब ये लोगों को बताना तुम्हारा काम है, तुम्हारे पूर्वज तो इस काम को बड़े मजे में कर डालते थे... चित्रगुप्त के डाटाबेस में महापाप अपडेट कराने कि जिम्मेदारी मेरी, बाकी तुम संभालो. और हाँ अगर कोई अनजाने में कर दे तो वो पाप नहीं होगा ये भी याद रखना. वो पाप क्षमा के योग्य हो जायेगा क्योंकि ये स्पेसल महापाप है. अब इससे ज्यादा बोल दूँ तो पास नहीं करा पाउँगा. ऊपर जाके अभी अमेंडमेंट लाने में जो दिक्कत होगी वो मैं ही जानता हूँ, गुटबाजी वहां भी पहुच गई है. अभी दस तरह के सवाल होंगे की क्यों दे आए वरदान ' मैं बोलने वाला था कि देखिये भगवन पूर्वजों के किए का इतना कुछ सुनना-सहना और भोगना पड़ता है और अब आप भी चालु हो गए. पर भगवान् अर्जेंसी दिखाकर निकल लिए.
जैसे रोज अमीर बनाने के ईमेल और लकी होने के एसेमेस आते हैं वैसे ही भगवान् भी ठगा हुआ सा छोड़कर चलते बने. कहाँ झांसा दिखाया था कि वरदान मिलेगा और कहाँ इस हाल में छोड़ गए. रोकता भी कैसे... जाते-जाते बोल गए की राजभवन से फ़ोन आ रहा है अप्सरा-नृत्य प्रारम्भ होने वाला है.
खैर मैंने सोचा की आप को तो कम से कम बता दूँ. आप इस महापाप से बचियेगा क्योंकि सुना है कि चित्रगुप्त का सिस्टम बड़ा मस्त है और उसमें कोई बग भी नहीं है.
~Abhishek Ojha~
Jun 25, 2008
Jun 16, 2008
क्यों तुम ही यादों में बसी वो नहीं !
वो:
जगह: लोनावाला
शनिवार का दिन, मूसलाधार बारिश... जिधर देखो जल ही जल... जिधर नज़र उठा लो एक जलप्रपात ... पहाडों पर हरियाली भी अच्छी खासी लौट आई है,
शायद मानसून सीज़न का पहला सप्ताहांत है अच्छी खासी भीड़... मुम्बई-पुणे से खूब लोग आए हैं...,
अधिकतर कॉलेज में पढने वाले और सोफ्टवेयर में काम करने वाले हैं... हमारी मित्र मंडली भीड़ की रेटिंग करे तो ७/१०,
और फिर वो दिख गई... भीगी हुई... कुछ तो ख़ास है उसमें तभी तो भीड़ में अलग दिख रही है... खिलखिलाती हुई, खासकर लड़को को देखकर पता नहीं क्या फुसफुसा देती है... हर दो मिनट पर जुल्फों को ठीक करती हुई और अपने कपडों को नीचे खीचती हुई...
मित्र मंडली से एक की आवाज़ आई... 'जब इतना नीचे करना पड़ता है तो इतना छोटा लेती ही क्यों है !'
सवाल जायज था... फ़िर भी मैंने कहा: 'अरे यार ये कपड़े यूरोपियन माप दंड के होते हैं...'
'तुझे तो बहुत पता है... '
'अरे नहीं यार मुझे क्या पता है कल एक इंटरव्यू ले रहा था उसमे पता लगा[१]... IIT दिल्ली में एक प्रोजेक्ट चल रहा है... जिसमें भारतीय कपडों के लिए सही मापदंड निर्धारित करने का काम चल रहा है... अभी भी हमारे देश में रेडिमेड कपडों का मानदंड यूरोपियन ही होता है... और यूरोपियन मापदंड से कपड़े बनाने पर बहुत ज्यादा मात्रा में कपडों की बर्बादी होती है ... तुमने अक्सर देखा होगा अपनी जींस बड़ी निकल जाती है... ये बात अलग है की यहाँ मामला उल्टा है... in fact all this can be a very good optimization project...[२] वैसे छोड़ ये सब... लेकिन साले इसमें बुराई क्या है तेरी मानसिकता ही ख़राब है'
'हद है यार मेरी मानसिकता को क्या हो गया? मैं ये थोड़े ना कह रहा हूँ की ड्रेस ख़राब है ये तो कुछ ज्यादा ही अच्छा है... पर मैं ये कह रहा हूँ की या तो ऐसा पहनो और निश्चिंत हो जाओ, जैसा की यूरोप में करती हैं... या फिर एक इंच बड़ा ही पहन लेने में क्या बुराई है... ' ये भी सही. खैर मैं ये कहाँ अपनी बातचीत सुनने लगा...(वैसे शीर्षक से ही आप समझ गए होंगे कि मुझे उसके बारे में ज्यादा याद नहीं, कम से कम उसका चेहरा तो याद नहीं) मोहतरमा सबको अच्छी लग रही थी... भीड़ में अलग तो मैं कह ही चुका हूँ ... अगर मित्र मंडली एक शब्द बोलती है ऐसों के लिए तो वो होता है: 'टू होट' !
और अगले दिन तुम दिख गई !
तुम:
जगह: आइनोक्स मल्टीप्लेक्स, पुणे
शो स्टार्ट होने वाला है अभी करीब आधे घंटे बाकी है, पुणे है तो कॉलेज के लड़कियों का कमी नहीं, अक्सर हमारी मित्र मंडली के लोग फिल्में देखने इस कारण से भी जाते हैं, अगर भीड़ की रेटिंग करें तो ८+ होगी... बिना किसी विवाद के !
पहना तो तुमने भी जींस ही है पर बाकी जो कुछ पहना है उसमें कुछ एडजस्ट करने की जरुरत नहीं और उससे क्या तुलना करूं तुम्हारी उसने तो बस कुछ पहनने के लिए पहन रखा था. तुम इधर-उधर देखने में इतना डरी हुई क्यों लग रही हो... ये अदा तो शायद पहले किसी में देखी ही नहीं... लग रहा है जैसे एक हिरनी हिंसक जानवरों के बीच में खड़ी हो... कुछ उछल-कुद नहीं... तुम्हारा भीड़ में अलग दिखने का कारण तुम्हारा कपड़ा नहीं, कोई कृत्रिम अदा नहीं, (तुम्हे कृत्रिमता की जरुरत ही क्या है!) वरन तुम्हारी मासूमियत है... तुम्हारी खूबसूरती ! तुम्हारा चेहरा, झुकती हुई निश्चल बड़ी-बड़ी आंखें क्यों नहीं भूल पाता. क्यों उस १५ मिनट के दौरान की तुम्हारी एक-एक बात याद है.... तुम्हारे कानों में लटके हुए वो पता नहीं... उसे झुमका कहते हैं या कुछ और... रिंग तो नहीं हैं... फिर झुमका ही कहेंगे! अगर मैं चित्रकार होता तो शायद तुम्हारा एक जीवंत चित्र बना सकता. मैं कवि नहीं... अच्छा लेख तक तो लिख नहीं सकता... तुम्हारी खूबसूरती का बयान क्या करूँगा... पर जिसे तुम्हारी खूबसूरती जाननी हो ... तुम्हारा जिक्र करके मेरे चेहरे पे आने वाले भाव को देख ले ! जिसे 'होट' कहते हैं उससे कई गुना 'होट' होते हुए भी क्यों तुम्हे मेरी मित्र मंडली 'होट' कभी नहीं कह सकती... चाहे कोई भी हो तुम्हारे लिए तो एक ही शब्द प्रयोग करने लायक है... खूबसूरत !
फिलहाल मेरी नज़रें तो इतनी तेज नहीं या फिर तुम्हारे अलावा मैं कुछ देख ही नहीं रहा... मेरे मित्र ने बता दिया 'बाप के साथ आई है ! उसे देखो जो बगल में हैं।'
पता नहीं भगवान् ने मुझे ऐसी नज़रें क्यों नहीं दी, मेरे मित्र तो ऐसे-ऐसे है की देखते ही बता दें की 'एंगेजड है या नहीं', 'इसका ब्वायफ्रेंड होगा या नहीं', 'साथ में जो है वो भाई है या ब्वायफ्रेंड', 'माँ, बाप... पूरी कुंडली निकाल के रख देते हैं'... और मुझे तो 'शादी-शुदा है या नहीं' ये भी पहचानने में दिक्कत हो जाती है।
खैर तुम्हारी मासूमियत का कारण बहुत हद तक ये भी हो सकता है की तुम बाप के साथ थी.... पर पता नहीं मन ये कारण मानने को तैयार नहीं है ! जो भी हो अगर इतनी अच्छी लग रही हो तो ऐसे ही क्यों नहीं रह सकते...
शायद तुम्हारा जवाब होगा: 'तुम्हे अच्छा लग जाने से क्या होता है'!,
वैसे भी सबको तो यही लगता है कि मैं दुनिया में २५-३० साल देर से आया हूँ, बनाया तो गया था पहले ही आने के लिए... मेरे मित्र भी तो यही कहते हैं कि मेरे विचार पिछली पीढ़ी वाले हैं। जो भी हो मैं तो तुम्हे तुम्हारे ही रूप में याद रखना चाहता हूँ कभी उसके रूप में मत दिख जाना... जो अमिट छाप दिमाग पर पड़ी है उसे मत मिटा देना !
[१] एक इंटरव्यू में उम्मीदवार से उसके प्रोजेक्ट पर पूछ लिया था, उसी से इस प्रोजेक्ट के बारे में पता चला...
[२]जिस के दिमाग में लड़की के कपड़े देख कर optimization आता हो... इस 'ये तो हद ही हो गई' वाली बात का ख्याल अभी-अभी आया है (क्या आप इससे अधिक नीरस आदमी से मिल सकते हैं? शायद इस जन्म नहीं) लानत है मुझ जैसे आदमी पर !
* लोनावाला में अभी बहुत अच्छा मौसम है... तस्वीरें अभी एक मित्र के कैमरे में है... मिलते ही पोस्ट करता हूँ... भारी बारिश होने के कारण कई अच्छी जगहों के चित्र नहीं ले पाया :(
डिस्क्लैमेर: ये पोस्ट ऐसे ही बिना सोचे-समझे लिखी गई है पर सच्ची घटना है, कुछ सोचा नहीं बस टाइप करता गया.... किसी को कोई आपत्ति हो तो क्षमा चाहता हूँ वैसे भी आप समझ ही गए होंगे की इन चीजों की मुझे कितनी समझ है :-)
~Abhishek Ojha~
जगह: लोनावाला
शनिवार का दिन, मूसलाधार बारिश... जिधर देखो जल ही जल... जिधर नज़र उठा लो एक जलप्रपात ... पहाडों पर हरियाली भी अच्छी खासी लौट आई है,
शायद मानसून सीज़न का पहला सप्ताहांत है अच्छी खासी भीड़... मुम्बई-पुणे से खूब लोग आए हैं...,
अधिकतर कॉलेज में पढने वाले और सोफ्टवेयर में काम करने वाले हैं... हमारी मित्र मंडली भीड़ की रेटिंग करे तो ७/१०,
और फिर वो दिख गई... भीगी हुई... कुछ तो ख़ास है उसमें तभी तो भीड़ में अलग दिख रही है... खिलखिलाती हुई, खासकर लड़को को देखकर पता नहीं क्या फुसफुसा देती है... हर दो मिनट पर जुल्फों को ठीक करती हुई और अपने कपडों को नीचे खीचती हुई...
मित्र मंडली से एक की आवाज़ आई... 'जब इतना नीचे करना पड़ता है तो इतना छोटा लेती ही क्यों है !'
सवाल जायज था... फ़िर भी मैंने कहा: 'अरे यार ये कपड़े यूरोपियन माप दंड के होते हैं...'
'तुझे तो बहुत पता है... '
'अरे नहीं यार मुझे क्या पता है कल एक इंटरव्यू ले रहा था उसमे पता लगा[१]... IIT दिल्ली में एक प्रोजेक्ट चल रहा है... जिसमें भारतीय कपडों के लिए सही मापदंड निर्धारित करने का काम चल रहा है... अभी भी हमारे देश में रेडिमेड कपडों का मानदंड यूरोपियन ही होता है... और यूरोपियन मापदंड से कपड़े बनाने पर बहुत ज्यादा मात्रा में कपडों की बर्बादी होती है ... तुमने अक्सर देखा होगा अपनी जींस बड़ी निकल जाती है... ये बात अलग है की यहाँ मामला उल्टा है... in fact all this can be a very good optimization project...[२] वैसे छोड़ ये सब... लेकिन साले इसमें बुराई क्या है तेरी मानसिकता ही ख़राब है'
'हद है यार मेरी मानसिकता को क्या हो गया? मैं ये थोड़े ना कह रहा हूँ की ड्रेस ख़राब है ये तो कुछ ज्यादा ही अच्छा है... पर मैं ये कह रहा हूँ की या तो ऐसा पहनो और निश्चिंत हो जाओ, जैसा की यूरोप में करती हैं... या फिर एक इंच बड़ा ही पहन लेने में क्या बुराई है... ' ये भी सही. खैर मैं ये कहाँ अपनी बातचीत सुनने लगा...(वैसे शीर्षक से ही आप समझ गए होंगे कि मुझे उसके बारे में ज्यादा याद नहीं, कम से कम उसका चेहरा तो याद नहीं) मोहतरमा सबको अच्छी लग रही थी... भीड़ में अलग तो मैं कह ही चुका हूँ ... अगर मित्र मंडली एक शब्द बोलती है ऐसों के लिए तो वो होता है: 'टू होट' !
और अगले दिन तुम दिख गई !
तुम:
जगह: आइनोक्स मल्टीप्लेक्स, पुणे
शो स्टार्ट होने वाला है अभी करीब आधे घंटे बाकी है, पुणे है तो कॉलेज के लड़कियों का कमी नहीं, अक्सर हमारी मित्र मंडली के लोग फिल्में देखने इस कारण से भी जाते हैं, अगर भीड़ की रेटिंग करें तो ८+ होगी... बिना किसी विवाद के !
पहना तो तुमने भी जींस ही है पर बाकी जो कुछ पहना है उसमें कुछ एडजस्ट करने की जरुरत नहीं और उससे क्या तुलना करूं तुम्हारी उसने तो बस कुछ पहनने के लिए पहन रखा था. तुम इधर-उधर देखने में इतना डरी हुई क्यों लग रही हो... ये अदा तो शायद पहले किसी में देखी ही नहीं... लग रहा है जैसे एक हिरनी हिंसक जानवरों के बीच में खड़ी हो... कुछ उछल-कुद नहीं... तुम्हारा भीड़ में अलग दिखने का कारण तुम्हारा कपड़ा नहीं, कोई कृत्रिम अदा नहीं, (तुम्हे कृत्रिमता की जरुरत ही क्या है!) वरन तुम्हारी मासूमियत है... तुम्हारी खूबसूरती ! तुम्हारा चेहरा, झुकती हुई निश्चल बड़ी-बड़ी आंखें क्यों नहीं भूल पाता. क्यों उस १५ मिनट के दौरान की तुम्हारी एक-एक बात याद है.... तुम्हारे कानों में लटके हुए वो पता नहीं... उसे झुमका कहते हैं या कुछ और... रिंग तो नहीं हैं... फिर झुमका ही कहेंगे! अगर मैं चित्रकार होता तो शायद तुम्हारा एक जीवंत चित्र बना सकता. मैं कवि नहीं... अच्छा लेख तक तो लिख नहीं सकता... तुम्हारी खूबसूरती का बयान क्या करूँगा... पर जिसे तुम्हारी खूबसूरती जाननी हो ... तुम्हारा जिक्र करके मेरे चेहरे पे आने वाले भाव को देख ले ! जिसे 'होट' कहते हैं उससे कई गुना 'होट' होते हुए भी क्यों तुम्हे मेरी मित्र मंडली 'होट' कभी नहीं कह सकती... चाहे कोई भी हो तुम्हारे लिए तो एक ही शब्द प्रयोग करने लायक है... खूबसूरत !
फिलहाल मेरी नज़रें तो इतनी तेज नहीं या फिर तुम्हारे अलावा मैं कुछ देख ही नहीं रहा... मेरे मित्र ने बता दिया 'बाप के साथ आई है ! उसे देखो जो बगल में हैं।'
पता नहीं भगवान् ने मुझे ऐसी नज़रें क्यों नहीं दी, मेरे मित्र तो ऐसे-ऐसे है की देखते ही बता दें की 'एंगेजड है या नहीं', 'इसका ब्वायफ्रेंड होगा या नहीं', 'साथ में जो है वो भाई है या ब्वायफ्रेंड', 'माँ, बाप... पूरी कुंडली निकाल के रख देते हैं'... और मुझे तो 'शादी-शुदा है या नहीं' ये भी पहचानने में दिक्कत हो जाती है।
खैर तुम्हारी मासूमियत का कारण बहुत हद तक ये भी हो सकता है की तुम बाप के साथ थी.... पर पता नहीं मन ये कारण मानने को तैयार नहीं है ! जो भी हो अगर इतनी अच्छी लग रही हो तो ऐसे ही क्यों नहीं रह सकते...
शायद तुम्हारा जवाब होगा: 'तुम्हे अच्छा लग जाने से क्या होता है'!,
वैसे भी सबको तो यही लगता है कि मैं दुनिया में २५-३० साल देर से आया हूँ, बनाया तो गया था पहले ही आने के लिए... मेरे मित्र भी तो यही कहते हैं कि मेरे विचार पिछली पीढ़ी वाले हैं। जो भी हो मैं तो तुम्हे तुम्हारे ही रूप में याद रखना चाहता हूँ कभी उसके रूप में मत दिख जाना... जो अमिट छाप दिमाग पर पड़ी है उसे मत मिटा देना !
[१] एक इंटरव्यू में उम्मीदवार से उसके प्रोजेक्ट पर पूछ लिया था, उसी से इस प्रोजेक्ट के बारे में पता चला...
[२]जिस के दिमाग में लड़की के कपड़े देख कर optimization आता हो... इस 'ये तो हद ही हो गई' वाली बात का ख्याल अभी-अभी आया है (क्या आप इससे अधिक नीरस आदमी से मिल सकते हैं? शायद इस जन्म नहीं) लानत है मुझ जैसे आदमी पर !
* लोनावाला में अभी बहुत अच्छा मौसम है... तस्वीरें अभी एक मित्र के कैमरे में है... मिलते ही पोस्ट करता हूँ... भारी बारिश होने के कारण कई अच्छी जगहों के चित्र नहीं ले पाया :(
डिस्क्लैमेर: ये पोस्ट ऐसे ही बिना सोचे-समझे लिखी गई है पर सच्ची घटना है, कुछ सोचा नहीं बस टाइप करता गया.... किसी को कोई आपत्ति हो तो क्षमा चाहता हूँ वैसे भी आप समझ ही गए होंगे की इन चीजों की मुझे कितनी समझ है :-)
~Abhishek Ojha~
Subscribe to:
Posts (Atom)