Feb 20, 2008

थप्पड़ और प्यार !

'क्या मेरी किसी गलती पर तुम मुझे कभी थप्पड़ मार सकते हो?'
'नहीं'
'तुम कितने अच्छे हो! आई लव यू'
'आई लव यू टू'
'अच्छा ये बताओ तुमने कभी किसी को थप्पड़ मारा है?'
'हाँ'
'किसे?'
एक बार भइया को, एक बार अपने एक दोस्त को और.... बस'
'बस!'
'हाँ बस, इनके अलावा और किसी को मार भी नहीं सकता... हाँ अपनी माँ को मार सकता हूँ पर कभी ऐसा कुछ हुआ ही नहीं... '
'तुम कितने बुरे हो ! उँह... माँ को मार सकता हूँ.... अच्छा सच बताना तुम मुझे खुश करने के लिए ये कह रहे हो ना? पर मैं वैसी नहीं हूँ.'
'तुम नहीं समझोगी, जिस दिन मैं तुम्हे थप्पड़ मार दूँ समझना मैं तुम्हे संसार में सबसे ज्यादा प्यार करता हूँ... '
'मतलब अभी.. ?'
'मतलब मैंने कहा ना, तुम नहीं समझोगी... थप्पड़ मारने के लिए, सामने वाले पर कितना अधिकार होना चाहिए...! इसीलिए तो आजतक मैंने इतने कम थप्पड़ मारे हैं, मेरे लिए इसका मतलब कुछ और ही है.'


~Abhishek Ojha~

Feb 15, 2008

कोंकण यात्रा... (भाग I)

पिछला साल मेरे लिए कई मायनो में यादगार रहा. कुछ यात्राओं का भी इसे यादगार बनाने में योगदान रहा. आज २००७ की विदाई वाली यात्रा के कुछ चित्र और और एक छोटा सा कोंकण परिचय. पहले भाग में पश्चिमी घाट पर थोड़े कम प्रसिद्ध जगहों में से... अलिबाग, दिवेआगर, श्रीवर्धन, मुरुड और हरिहरेश्वर. कम प्रसिद्ध होने से मेरा मतलब गोवा की तुलना में है. पर अगर आप कम भीड़ और साफ सुथरी प्राकृतिक जगह की तलाश में है... तो आपको निराशा नहीं होगी. जहाँ दिवेआगर निर्विवादित रूप से कोंकण का सबसे अच्छा बालू वाला समुद्रतट है वहीं हरिहरेश्वर के चट्टानयुक्त तट की कोई तुलना नहीं है.

ज्यादा बोझिल न हो इसलिए आज का वर्णन दिवेआगर तक ही.

दिवेआगर: व्यवसायिक रूप से पर्यटन स्थल के रूप में तेजी से विकसित हो रहे इस कोंकणी गाँव में आप खूबसूरत समुद्री तट के अलावा कोंकणी मेहमानदारी का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। रेसोर्ट्स में रहने से अच्छा है की आप किसी के घर में रुक जाएँ और वैसे भी दिवेआगर में यह एक आम प्रचलन है. अगर आप मांसाहारी हैं तो कोंकणी समुद्री भोजन का आनंद ले सकते हैं और अगर मेरी तरह शाकाहारी हैं तो भी आपके लिए बहुत कुछ मिलेगा. पर किसी के घर में रुकने के लिए आपको अग्रिम बुकिंग करनी पड़ेगी. मुम्बई और पुणे से पास होने के कारण वीकएंड पर लोग यहाँ जाना पसंद करते हैं और अगर लंबा वीकएंड हो या नव वर्ष जैसे अवसर हो तो फिर बुकिंग तो करनी ही पड़ेगी. मैंने कुछ २५-३० जगह कॉल किया होगा. अगर आप को नम्बर चाहिए तो आप मुझे सम्पर्क कर सकते हैं :-) अगर आप पुणे में रहते हैं तो चाँदनी चौक से पौड रोड होते हुए दिवेआगर पहुच सकते हैं... रास्ते में मुल्शी झील और तामिनी घाट में भी अच्छी जगहें हैं.


तामिनी घाट में एक पड़ाव


मुल्शी झील

मैं आपको एक बात की गारंटी तो दे ही सकता हूँ... आपको दिवेआगर से अच्छा समुद्रतट कोंकण क्षेत्र में नहीं मिलेगा. पूर्णिमा की रात थी और हम १२ बजे रात तक समुद्र के किनारे बैठे रहे. सबसे अच्छी बात ये थी की यहाँ अन्य पर्यटक स्थलों की तरह बोतल और प्लास्टिक नहीं दिखे... ग्रामीण परिवेश और साफ सुथरा, प्राकृतिक, दूर तक फैला हुआ समुद्र तट... इसके अलावा और क्या चाहिए छुट्टियाँ बिताने के लिए !




दिवेआगर समुद्र तट

पर इतना तो स्पष्ट हो गया की ये जगह भी जल्दी ही बाकी जगहों की तरह व्यवसायिक और प्रदूषित हो जायेगी. और जहाँ ग्रामीण परिवेश में अभी भी लोग अपनी जरुरत से ज्यादा कमाने की भावना से ग्रसित नहीं हुए हैं. वहीं शहरों की तरह यहाँ भी ऐसे लोग बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं... जो हर सामने आने वाले आदमी से ही जिंदगी भर का खर्चा निकाल लेना चाहते हैं. अगर आपको रुकने की जगह नहीं मिल रही हो और कोई रिसॉर्ट वाला वहां के स्तर से ५ गुना ज्यादा मांग लें तो आप आश्चर्य मत कीजियेगा. वैसे कुल मिला के हमारी यात्रा अच्छी रही... बाकी जगहों पे ऐसी-ऐसी समस्याएं हो जाती हैं कि ये छोटी-मोटी समस्याएं भुलाने में कोइ ज्यादा वक्ता नहीं लगा.

कैमरे कि LCD ख़राब हो जाने के कारण जैसा मैंने सोचा था उतनी अच्छी तस्वीरें तो नहीं आ पायी... फिर भी आपको कैसी लगी?


~Abhishek Ojha~