Aug 16, 2013

खलल दिमाग का !


वैसे तो ग़ालिब ने कहा है – “कहते हैं जिसको इश्क़ खलल है दिमाग का”। पर इश्क़ ही नहीं बहुत कुछ है जो, और कुछ नहीं, सिर्फ दिमाग का खलल है... जैसे –


-------------------------------------------
कभी वो चमकता सितारा था
अब एक ‘ब्लैकहोल’ है !
- हुआ क्या?
किसे पता सिंगुलारिटी में होता क्या है !
- तुम्हारा गणित क्या कहता है?
गणित के समीकरण ही तो जवाब दे जाते हैं...
...निरर्थक तरीके से असीमित विध्वंस.  इंटेलेक्चुअल्स के इश्क़ की तरह !


-------------------------------------------
- अगर मैं ब्लैकहोल में कूद जाऊँ तो?
मरोगी !
- क्या होगा मेरा?
संभवतः... उस अनंत घनत्व में चूर हो विलीन हो जाओ...
- मुझे ये दुनिया छोड़ कहीं और चले जाना हो तो?
पलायन वेग से भाग पाओगी?
- एक बार उस ब्लैकहोल से मिल लूँ फिर
नहीं, पॉइंट ऑफ नो रिटर्न हैं वहाँ...
वहाँ से भागना असंभव...
प्रकाश की गति के लिए भी !


-------------------------------------------
- क्वान्टम उलझन क्या होता है?
रोमांटिक फिजिक्स !
- वो कैसे?
दो कण...  अलौकिक प्रेम की तरह जुड़े होते हैं
जैसे उनका अस्तित्व एक ही हो !
परकृति के उस सूक्ष्मतम स्तर पर स्वच्छंदता भी नहीं होती – अद्वितीय जोड़े !
- अगर दूर हुए तो?
ब्रह्मांड में कहीं भी रहें एक को छेड़ो तो दूसरा भी उसी क्षण प्रभावित हो जाता है !
- ये कैसे हो सकता है?
क्वान्टम इश्क़ !
समझ ही आना होता तो...
पिछली सदी के सर्वश्रेष्ठ मस्तिष्क ने इसे ‘भुतहा प्रक्रिया’ न कहा होता !
- तो क्या ऐसा कहने वाले आइन्सटाइन गलत थे?
नहीं...
आस पास जो है सब वैसे मस्तिष्कों के कहे पर चल रहा है
- फिर?
‘बेहतर सच’ आते रहते हैं!
- सच समझ के बाहर कैसे?
गणित और प्रयोग सही कह दे तो भी...
कभी-कभी सच इंद्रियबोध के बाहर होता है !
…at times, truth makes no sense!
- जैसे ?
अगर गणित कहता है कि कोई घटना ब्रह्मांड की उम्र बीतने के बाद होगी तो...


-------------------------------------------
- क्या हम कुछ प्रकाशवर्ष की दूरी तय कर सकते हैं?
हाँ ! कुछ सालों में शायद...
- अगर वहाँ हम एक दर्पण रख आयें तो क्या हम अपना बीते दिन देख पाएंगे?
हाँ !
- हम कोई भी दूरी तय कर पाएंगे?
शायद हाँ..
.... अपनों के बीच आ गयी दूरी का पता नहीं !


-------------------------------------------
- क्या तुम भी टूट सकते हो?
हाँ। हर चीज की एलास्टिक लिमिट होती है...
मेरी भी अनंत नहीं।


-------------------------------------------
- सुना, एक रोबोट को प्रोग्राम किया था इश्क़ करने को?
हाँ और वो कुछ ज्यादा ही आगे निकल गया?
- गलत प्रोग्रामिंग?
...गलत कैसे? इंसान से ही कौन सा संभल जाता है !


-------------------------------------------
- श्रोडिंगर कैट जैसा कुछ होता है?
जैसे... जब कुछ पाने का बहुत मन हो और उसे ना पाने का भी।
मनोवैज्ञानिक उसे अपोरिया कहते हैं !


-------------------------------------------
- क्या कोई और भी ऐसा सोच रहा होगा?
हाँ ! बिलकुल अलग लोग अलग समय-काल में एक जैसा सोचते हैं।
- बहुत अजीब नहीं है?
अगर कुछ बहुत अजीब है तो उसमें कुछ बहुत रोचक भी जरूर होता है।
- सब कुछ गणित का समीकरण तो नहीं होता ! बहुत कुछ अनचाहा समझ के बाहर का भी होता है।
गणित भी तो विकसित होता रहता है। हर जगह अपूर्णता है।
- हमेशा रहेगी?
हाँ।


-------------------------------------------
- तुमने एक बार ‘लॉन्गर दैन फॉरएवर’ सा कुछ कहा था?
हाँ। फाइनाइटनेस का स्ट्रोक लगने के पहले तक।


-------------------------------------------
- क्या पैराडॉक्स हल नहीं होते? जीवन भी ऐसा ही हैं न?
हाँ।
पर कभी-कभी जेनो जैसों को सुलझाने के लिए एक फॉर्मूला ही काफी होता है।


-------------------------------------------
- मुझे खुश रहना है !
पानी के लिए चाँद पर नहीं जाना होता।
- ज्ञानी खुश रहते हैं?
नहीं। अक्सर कर्ण की धनुर्विद्या की तरह।
कलह परमर्शदाताओं के घर भी होता है।
- फिर?
खुश रहने की चिंता में दुखी रहना बंद करो।


-------------------------------------------
- मुझे 'कोई' प्यार नहीं करता !
आईना झूठ नहीं बोलता।
- मतलब?
तुम बुरे तो जग बुरा की तरह। तुम मुस्कुराओ तो 'कोई' भी मुस्कुराएगा ! Smile


-------------------------------------------

बैरीकूल ने कहा था –  भैया, दिमाग के रसायन इधर-उधर हो जाये तो आदमी कुछो सोच कर सकता है !  Smile


--
~Abhishek Ojha~
*based on my twits.
1. इसके लिए कभी लिखा था कि - सिंगुलरिटी में फंक्शन फट जाता है :)


22 comments:

  1. इसमें फ़ंक्शन फ़टने वाला बात नहीं आया कहीं :)

    ReplyDelete
    Replies
    1. फूटनोट में डाल दिया :)

      Delete
  2. "...बैरीकूल ने कहा था – भैया, दिमाग के रसायन इधर-उधर हो जाये तो आदमी कुछो सोच कर सकता है !..."

    ...और दिमाग के रसायन थोरा अऊर इधर-उधर हो जाए तो आदमी अपना कपरा-उपरा उतार फेंक के चौराहे में नाचने लगता है :)

    ReplyDelete
  3. विज्ञान ने साहित्य में लंगर डाल रखा है, चढ़ जाओ रे अक्षरों। भई वाह, मन मुदित हो गया।

    ReplyDelete
  4. शानदार है मालिक :) :) :)

    ReplyDelete
  5. हमहूँ विज्ञान पढ़े होते तो बढ़िया से लब करते। :(

    ReplyDelete
    Replies
    1. लब करने के लिये… कुछ भी पढने न पढने की जरुरत कहाँ ! ऐसा है कि जो भी करिए उसी में लबे लब दिखने लगे :)

      Delete
  6. मस्त सूत्र(प्लूरेलिटी वाले) :)

    ReplyDelete
  7. आधुनिक वैदिक ऋचाएं -नत मस्तक !

    ReplyDelete
  8. ओझा जी विज्ञान ही ऊलझा देती है प्रेम की लडियां फिर कहाँ क्वांटम थिओरी जी

    ReplyDelete
  9. भैया, दिमाग के रसायन इधर-उधर हो जाये तो आदमी कुछो सोच कर सकता है ! :)

    ReplyDelete
  10. सहेज लेते हैं हम भी ज्ञान!

    ReplyDelete
  11. शायद आपको याद हो, हम आपको एक बार बोले थे आपका ब्लॉग हमारे यहाँ नहीं खुल रहा है, वो आज जाकर हम खोलने में सफल हुए हैं.. पता नहीं कोंची प्रॉब्लम था, सब कुछ कर के देख लिए लेकिन फायनली जब सिस्टम फोर्मेट हुआ तब जाकर खुला है आपका ये ब्लॉग.. बाकी सब ब्लॉग खुलता था बस आप ही का स्पेसल था... चलिए आज देखे तो इतना दिन का ज्यादा पोस्ट बकाया नहीं हुआ है.. पढ़ते हैं एक लाईन से...

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद :)
      फर्जी मेहनत करवाई मुझे ... :D

      Delete
  12. ओझा जी, आपका ब्लॉग पढने पर जो सुकून का एहसास होता है उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है| धन्यवाद ऐसी रचनाओं के लिए| :)

    ReplyDelete
  13. आपके ब्लॉग को ब्लॉग एग्रीगेटर "ब्लॉग - चिठ्ठा" में शामिल किया गया है। सादर …. आभार।।

    कृपया "ब्लॉग - चिठ्ठा" के फेसबुक पेज को भी लाइक करें :- ब्लॉग - चिठ्ठा

    ReplyDelete
  14. मियाँ गालिब भी कब्र में करवटें ले रहे होंगे।
    इस्क को तो हम सायरी ही समझे थे
    ये (मुए) गणित और फिजिक्स कहाँ से घुस आये।

    ReplyDelete