Nov 25, 2010

खिली-कम-ग़मगीन तबियत

हमारे एक मित्र ने कभी कैरम पर खूब शोध किया था. खूब सारे समीकरण लिख डाले और एक कंप्यूटर गेम भी बना डाला था. फिर एक दिन वो बड़े शान से खेलने बैठे. अब शान के हकदार भी थे. उन्हें सबकुछ तो पता ही था कहाँ, कैसे, कितने कोण पर और कितना बल लगाकर मारना है. पर जब खेलना शुरू किया तो... फुर्र !

अभी ऐसे ही कुछ दिनों पहले एक पिकनिक में सामना हुआ ‘कॉर्नहोल’ के खेल से. हल्का फुल्का खेल देखकर मैंने भी हाथ आजमाया और थोड़ी देर में अनुमान लगा लिया कि कैसे फेंकने पर थैले ठीक जगह जा पाते है. पर हमारे एक मित्र बार-बार कहते रहे “‘पाराबोलिक ट्राजेक्ट्री’ बनाओ. तुम ठीक जगह फ़ेंक तो पा रहे हो लेकिन..”. ये.. वो... पचास फंडे. जब खुद खेलने आये तो वही... फुर्र ! कहने का मतलब ये कि सैद्धांतिक ज्ञान और व्यवहारिक में बहुत फर्क है. ऐसे होता है... वैसे होता है... कह देने वाले और जैसे होता है वैसे करने वाले हमेशा एक नहीं होते. अब एक इंजीनियर डायग्राम और मॉडल बनाता है पर काम तो एक कारीगर ही करता है. सीनसी के जमाने में जब सब कुछ ऑटोमेटेड हो तब किसी मजदूर का हाथ कितना साफ़ होता होगा ये तो मुझे नहीं पता पर लेथ मशीन पर तो हाथ की सफाई वाला व्यक्ति एक केवल सैद्धांतिक पक्ष के विद्वान से बेहतर होगा इसमें कोई संशय नहीं.

फिलहाल बात कुछ यूँ हुई कि पिछले कुछ दिनों से गुलामी के इस गाने की तरह हमारी तबियत ज़रा सी खिली और जरा सी ग़मगीन टाइप की रहने लगी. [पहले सुन आइये ये गाना. मानता हूँ कि मुन्नी और शीला आंटी के जवानी-कम-बदनामी के दिन हैं फिर भी ये गाना अच्छा लगेगा. (डिस्क्लेमर: ऐसा मुझे लगता है)].

फिलहाल खिली-कम-ग़मगीन तबियत में हमने जो लाइनें अपने स्टेटस के तौर पर लिखी वो लोगों को रोमांटिक लगी और मैं कुछ कुछ सेंटी सा लगा. मुझे पता नहीं था कि इसे ही रोमांटिक कहते हैं. लगता था रोमांटिक होना कुछ होती होगी तोप सी चीज. लेकिन ‘हाउ रोमाटिक, सो रोमाटिक’ टाइप की बातों पर थोड़ी शंका सी होने लगी कि कहीं सच में इसे ही तो रोमांटिक होना नहीं कहते. लोगों के पक्के यकीन का क्या कहा जाय बिन कुछ पूछे शुभकामना भी दे गए*. मैं बस यही कह पाया कि जैसे समुद्र में सर्फिंग करने वाले को उसके पीछे का विज्ञान नहीं पता होता और जैसे कैरम खेलने के लिए उसके गणितीय मॉडल नहीं समझने होते. वैसे ही ‘बकवास’ करने के लिए प्यार में नहीं पड़ना होता. खैर... खुले दिल से सधन्यवाद शुभकामनायें स्वीकार करता हूँ मैं. जितनी मिली सब ली.

वैसे ऐवें एक ख़याल आ गया... दूर से देखना भी कितना सुहावना होता है न. वास्तविकता से कितना दूर. उदाहरणों की कमी तो है नहीं पर आजकल बंद कमरे मैं बैठा होता हूँ तो बाहर अक्सर खिली धुप दिखती है. लगता है वाह क्या मौसम है... और बाहर का पारा... शून्य या नीचे.

भूमिका खत्म.

... कुछ यूँ हुई बकवास फेसबुक पर. (अंगेरेजी में लिखी थी तो वैसे ही कॉपी पेस्ट कर दी, अनुवाद में कुछ का मजा चला जाए शायद? …आदतन कुछ लाइनों पर गणित का प्रभाव हो सकता है):

1. It is sad that the process of 'missing someone' can't be measured or quantified otherwise it would have been easier for me to tell you how much I exceeded the 'too much' limit.
2. I can definitely say that speed of time is not constant. I can feel the rate when you aren't around.
3. I know that I don't know... but I know that you know what it means.
4. To me you are now... what right eye twitching is. It can be symptom of a disease but feels like a good omen.abstrusegoose
5. Tough One: You can convince whole world that we are friends... but can you convince yourself?
6. If you are being loved by people from different 'dimensions'. Sooner or later there is bound to be some conflict of interest among them.
7. When you are with me every moment is anbujh muhurat, when you are away even anbujh is insignificant...
[those who don't know... according to Hindu astrology there are three and half anbujh muhurats or most auspicious days akshaya tritiya, vijayadashami, chaitra shukla pratipada and diwali evening. Planetary positions etc doesn't matter during these three and half days.] anyways... 'Happy Diwali' to all of you. :) [दिवाली के दिन]
8. (Short term?) Separations are positively skewed towards discovering and maturing true relationships. (धनात्मक और ऋणात्मक स्क्यु सांख्यिकी के सिद्धांत होते हैं)
9. The paradox: What do you do when the only person who can extinguish the fire is the one who ignited it !
10. An example of relationship paradox of 'Just friends': both online in invisible mode waiting for each other to come online... (लुक्का-छिपी खेलने वाले शायद कुछ समझे. वैसे कुछ लोग मेसेज-मेसेज भी खेलते हैं. और हमें एक मेसेज टाइप करने में आज भी... पुरनियों से थोडा ही कम समय लगता होगा:)
11. The change is not one sided: You made me realize how beautiful the world is and that is how I stopped caring about science and started loving arts. But then I realized that slowly you have started loving the equations which I used to care once.
Now, I understand the logic behind it !
12. Theorem of convergence: At broader level you maybe confused but as you shift your thinking to arbitrarily small memorable moments of past it converges quickly to 'someone'.
Corollary: This theorem of convergence is not necessary but sufficient condition to say 'Yes'. ;) (ये थोडा गणितीय है. वैसे रियल अनालिसिस में बे सिर पैर की बातें ही होती हैं. बस नाम में ही रियल होता है.)
13. I didn't realize when my heart, which was like a callable bond issued by me to you, became a puttable bond :) 
[which means... I had the privilege to call back. But now you have the option to put it back]

इस आखिरी पर मेरे दोस्त ने सलाह दी कि व्याख्या हटा दूं और जिस लड़की को समझ में आ जाए... खैर अब आपका और टाइम खराब नहीं करता आप खुद भी थोडा दिमाग लगाइए क्या कहा होगा उसने.

वैसे मैं कितना भी सैद्धांतिक कह लूं, डाउट तो रहेगा ही. वैसे पूरी पोस्ट ही सफाई देने सा हो गया क्या? तो चलिए सच्चाई ही बता देता हूँ. किसी ने पूछा कि इन लाइनों में ‘यू’ कौन है? अब क्या बताऊँ... बिडम्बना ये है कि जो ‘यू’ है उसने भी यही सवाल पूछ लिया कि “अभिषेक ये ‘यू’ है कौन?” Wilted rose

--

*हिंदी ब्लोग्गर हो जाने का एक फायदा वैसे ये है कि ईमेल और कमेन्ट से अब डाउट नहीं होता. एक आपको छोड़ दें तो कमेन्ट करने वाले कितना सीरियस होते हैं ये तो आप भी जानते हैं.

कार्टून ऐंवे… Smile

--

~Abhishek Ojha~

22 comments:

  1. बाद में इंग्लिश लिख दी। बस, अपन यही पर गच्चा खा जाते हैं। दूसरे इंग्लिश गलत बोल देते हैं तो अपन तुरन्त टोक देते हैं कि यहां will की जगह shall आयेगा। लेकिन जब यही प्रयोग खुद पर करते हैं तो- फुर्र।

    ReplyDelete
  2. बाद में इंग्लिश लिख दी। बस, अपन यही पर गच्चा खा जाते हैं। दूसरे इंग्लिश गलत बोल देते हैं तो अपन तुरन्त टोक देते हैं कि यहां will की जगह shall आयेगा। लेकिन जब यही प्रयोग खुद पर करते हैं तो- फुर्र।

    ReplyDelete
  3. आपकी, गणित व विज्ञान वाली बातों भरी पोस्टें स्लो-मोशन में पढ़नी पड़ती हैं वर्ना मेरे ठस्स दिमाग़ कुछ घुस ही नहीं पाता :)

    ReplyDelete
  4. बाद में इंग्लिश लिख दी। बस, अपन यही पर गच्चा खा जाते हैं। दूसरे इंग्लिश गलत बोल देते हैं तो अपन तुरन्त टोक देते हैं कि यहां will की जगह shall आयेगा। लेकिन जब यही प्रयोग खुद पर करते हैं तो- फुर्र।

    ReplyDelete
  5. neeraj ki ek tippani 3 baar......ab to samajh aa hi gai hogi....

    ReplyDelete
  6. इतना गहरा ज्ञान ठेल दिये कि समझने में खोपड़ा हिला जा रहा है।

    ReplyDelete
  7. ओह भेजी.. एक ही बार में डोज़ ज्यादा हो गया.. इतना कुछ लिख दिया कि समझने में उलट-फेर हो रहा है..
    तनिक धीरे लिखते तो हमारे लिया आराम रहता..
    वैसे जितनी समझ में आई, उतनी तो सब सटिक ही हैं.. :)

    लिखते रहो :)

    ReplyDelete
  8. भाई अब मेरा खोपडा भी यू.... यू....करण लाग रया सै. लठ्ठ मार मार कर खोपडे में बिठा रहा हूं जब आजायेगी तब बताऊंगा.:) प्रणाम.

    रामराम

    ReplyDelete
  9. साली बड़ी साइंस दाना पोस्ट है!!! .एक ज़माना वो आएगा के लोग पतंग ओर कंचे भी कंप्यूटर भी खेलेगे .....वैसे मिसिंग समवन ऐसे मेसर करोगे तो .....रिज़ल्ल्ट ज्यादा ही आएगा .....खैर कुल मिला के एक दम धक् चिक पोस्ट है ......झकास ....


    .एक कुंवारे .हेंडसम ....इंटेलिजेंट आई आई टीयन की पोस्ट

    ReplyDelete
  10. बॉस, सच में गज़ब हो।
    स्साला कमेंट करते हुये डर लगा रहता है कि इतनी ब्रिलियंट पोस्ट पर कुछ लिखने से अपना आई,कयू रिलेटिड दिवलियापन जाहिर हो जायेगा।
    टू मच हो जी:)

    ReplyDelete
  11. क़ोट ऑफ द मंथ:
    जैसे समुद्र में सर्फिंग करने वाले को उसके पीछे का विज्ञान नहीं पता होता और जैसे कैरम खेलने के लिए उसके गणितीय मॉडल नहीं समझने होते. वैसे ही ‘बकवास’ करने के लिए प्यार में नहीं पड़ना होता.

    @आखिरी पर मेरे दोस्त ने सलाह दी कि व्याख्या हटा दूं और जिस लड़की को समझ में आ जाए...
    मेल सुविनिस्ट कहीं का! ;)

    @बिडम्बना ये है कि जो ‘यू’ है उसने भी यही सवाल पूछ लिया कि “अभिषेक ये ‘यू’ है कौन?”
    फॉलोवर वाला विजेट लगाइए। जरा देखा जाय कि 'यू' फॉलोवर है कि नहीं? मुझे बनना भी है।
    अपन को सब समझ में आ गया और आनन्द प्राप्त भए।

    @ एक आपको छोड़ दें तो कमेन्ट करने वाले कितना सीरियस होते हैं ये तो आप भी जानते हैं.

    यह मेरे लिए कहा न?
    --------------------------

    ब्रिलिएंट पोस्ट ;)

    ReplyDelete
  12. पाहिले सुन आईये गाना कहा...तो चले गए सुनने और जो सुन लिया तो अब किसी काम के नहीं रहे ....

    ई गनवा ऊ टाइम का है जब हम टीन एज में पैर धर के नए रोमांचक जहान को देखना शुरू किये थे,कुछ कुछ बुझाता था औ बहुत कुछ नहीं बुझाता था...और जो नहीं बुझाता था उसके लिए अपार उत्सुकता बना रहता था..

    वैसे ई जो कहे न -

    "मैं बस यही कह पाया कि जैसे समुद्र में सर्फिंग करने वाले को उसके पीछे का विज्ञान नहीं पता होता और जैसे कैरम खेलने के लिए उसके गणितीय मॉडल नहीं समझने होते. वैसे ही ‘बकवास’ करने के लिए प्यार में नहीं पड़ना होता. "

    हम ईसे हंड्रेड परसेंट एगरी करते हैं....

    अब जब सब शुभकामना दइए रहे हैं तो रख लेने में क्या हरज है...कभी न कभी तो काम आइये न जायेगा,हर्जा थोड़े न करेगा..

    ReplyDelete
  13. पहली बार शायद ब्लाग देखा मगर अब बुढापे मे इतनी गणित तो अपने बस की नही है--- एक बात बहुत अच्छी लगी----
    सैद्धांतिक ज्ञान और व्यवहारिक में बहुत फर्क है.
    बस इसी सूत्र को ले जारहे हैं। आशीर्वाद।

    ReplyDelete
  14. जब तक आदमी रोमान्टिक नहीं होता उसे तोप ही लगता है रोमान्टक होना सही फर्माया बकवास के लिये प्यार की जरुरत ही कहा है, मजा देखिये कुछ लोग प्यार को ही बकवास कहते है। दूर के ढोल सुहाने लगते ही है। आपकी महरबानी से गाना ये हाल मस्कीं भी सुना ।धन्यवाद

    ReplyDelete
  15. यार आप गणितीय भाषा में खुद को कैसे इतनी अच्छी तरह प्रस्तुत कर लेते हैं........!!!!!! वैसे आपने सही फ़रमाया की सिद्धांत और व्यवहार में बहुत फर्क होता है.

    ReplyDelete
  16. और जिसके पार चलते चलते दिमाग घिस गया हो वे करें यहाँ ...अभिषेक ??
    :-(

    ReplyDelete
  17. Now what will you doooooooooooo? jis ke liye ye u tha useene pooch liay ki ye yoo kaun hai ? Waise ab ganit wali poston men bhee aapki rumnaiyat kayam hai yah jankar achcha laga. Kuch chal raha hai. wise sidhant aur wyawhar wali bat aapki bilkul sahee hai. Mere sath aksar aisa hotatha ki theory sab pata par dissection karate time jo flag karna hota tha wahee cut jata tha. Kair puranee bate hain.

    ReplyDelete
  18. >> दूर से देखना भी कितना सुहावना होता है न. वास्तविकता से कितना दूर.............
    --- एलियट की 'निर्वैयक्तिकता' की बात गौर करने लायक है , भाई !

    ReplyDelete
  19. कई जुबानों में यह कहा जाता है, यहां मेरी छत्‍तीसगढ़ी में- 'तोर नांव तैं, मोर नांव मैं, तैं जोजवा कि मैं'.

    ReplyDelete
  20. उस 'यू' ने भी यही पूछ लिया....और वो जो सुनना चाहती थी..आपने कहा नहीं..च्च..च्च..च्च

    ReplyDelete
  21. I know that I don't know... but I know that you know what it means

    यह बढ़िया रही ...इसे ले जा रहा हूँ ! मेरे बहुत काम का है रोयल्टी दे दूंगा अगर मांगोगे तो ..

    ReplyDelete
  22. यह तो अच्छा हुआ था कि इसे झेलने से बच गया था ...अब नए इश्यू को देखता हूँ ! :)

    ReplyDelete