बहुत समय पहले की बात नहीं है. फंडा बाबा नामक एक प्रसिद्द बाबा हुए. कुछ ही समय में उनकी फंडई के चर्चे दूर दूर तक फैले गए. हर व्यक्ति को हर प्रकार की चर्चा और समस्या पर उनके पास देने के लिए प्रचुर मात्रा में फंडा होता. फंडों के धनी इस बाबा के कई शिष्य हुए. इन शिष्यों में अग्रणी थे यथा नाम तथा गुण वाले जेलसीचंद सेठ. अन्य मनुष्यों की तरह जेलसीचंद को भी ये भ्रम था कि सिर्फ उनकी कमाई मेहनत की कमाई है, अन्य तो बिन परिश्रम ही धनार्जन करते हैं. जेलसीचंद अपने अच्छे गुणों से जितना खुश रहते उससे कई गुना दूसरों के गुणों से दुखी. सभी मनुष्य उन्हें दुर्गुणों से ग्रसित दिखते. उन्हें इस बात की चिंता हमेशा सताती कि उनके नौकर-चाकर और स्वजन उनके पैसों पर सुख-चैन की जिंदगी जी रहे हैं. सभी मनुष्य आलस को प्राप्त हो चुके हैं और फिर भी धन संग्रह में सभी मुझसे आगे हैं. मैं सर्वश्रेष्ठ और अन्य सभी दुर्गुणों से पीड़ित हैं. ऐसा सोचते हुए भी जेलसीचंद सभी मनुष्यों से ईर्ष्या करते. सुखीचंद की अप्सरा सदृश प्रेमिका ने ईर्ष्या की अग्नि में घी डालने का काम किया था. ऐसी विरोधाभासी मनोभावना से ग्रसित जेलसीचंद को फंडा बाबा के सानिध्य में रहकर अतिशय सुख की प्राप्ति होना स्वाभाविक ही था.
फंडा बाबा अविराम फंडों से नित्य जेलसीचंद के ज्ञानचक्षु खोलने की कोशिश करते. एक दिन एक फंडा बाबा के मुख से निकला एक फंडा जो कुछ इस तरह था ‘सभी भगवान की संतान हैं सभी के व्यवहार भगवान ने निर्धारित कर रखे हैं फिर तुम क्यों व्यर्थ सुखीचंद से इर्ष्या करते हो. उसका आलसयुक्त राजसी व्यवहार और प्रचुर पैतृक धन, प्रभु की इच्छा और उसके परिवेश से मिलकर तैयार हुए हैं. तुम क्यों व्यर्थ ईर्ष्या करते हो’, जेलसीचंद ने इस फंडे की गाँठ बाँध ली. फिर क्या था जेलसीचंद में चमत्कारिक परिवर्तन आने लगे. अब वो किसी से भी ईर्ष्या नहीं करते. सबी के साथ प्रेमपूर्वक रहने लगे.
कुछ दिनों के बाद जब फंडा बाबा की एक फंडासभा से जेलसीचंद निशब्द बिन किसी फंडे की आस लिए उठ खड़े हुए तो फंडाबाबा के ललाट पर चिंता का त्रिपुंड बन आया. कुछ ही पल बाद फंडा बाबा ने सन्देश भेज जेलसीचंद को अपने आश्रम बुला लिया. मनुष्यों के सुख-चैन और आलस के किसी भी प्रश्न का जेलसीचंद पर कोई असर नहीं हुआ. बाबा के सारे प्रश्नों को मुस्कुराते हुए प्रभु की इच्छा मान गए जेलसीचंद. बाबा ने आखिरी वार किया… उर्वसी सदृश सुखीचंद की प्रेमिका !
परमज्ञानी जेलसीचंद मुस्कुराते हुए झेल गए. चलने को हुए और एक बार पीछे मुड कर देखा… ‘बाबा आज मुझे एक और फंडा मिल गया. फंडा वाले भी फंड की खोज में हैं. इस जगत में चर अचर स्थावर जंगम जो भी प्राणी हैं सभी फंडामय प्रतीत होते हुए भी वास्तव में फंडमय हैं.’ फंडा बाबा ने जेलसीचंद के चरण पकड़ लिए. बोले: ‘बाबा आज से दशांश आपका बस आप फंडा देने का विचार त्याग दें…'.
फंडाबाबा की गुरु-शिष्य परम्परा को जीवित रखते हुए कालांतर में जेलसीनन्द ही चीयरफुलानंद, च्रिफुलानंद जैसे नामों से प्रसिद्द हुए.
च्रिफुलानंद की जय !
~Abhishek Ojha~ [फंडा बाबा की गुरु-शिष्य परंपरा के (n-1)वें गुरु आप nवें हो सकते हैं ]
हम धन्य हुए महाराज! फ़न्डे कुछ इस प्रकार क्लीयर हुए जैसे ज्ञानचक्षुओं पर से धूप का चश्मा हटाकर नज़र का चश्मा लगा लिया हो।
ReplyDeleteझकास बाबा है .एक दम हेंडसम .....
ReplyDeleteअप धन्य हो महाराज । हमारे ग्यान चक्षु तो भेजे से बाहर आने को आतुर हो गये हैं। शुभकामनायें।
ReplyDeleteहे ऋषिवर आपकी कथा फंडू है.
ReplyDeleteबोलो फंडाबाबा की जै.
फंडाबाबा को सादर प्रणाम!!!
जेलसीनन्द , चीयरफुलानंद, च्रिफुलानंद जैसे नये नामों को जानने का मौका मिला ... सब अंडे का फंडा है .धन्य हुए. हा हा हा आनंद आ गया पढ़कर
ReplyDeleteफंडा बाबा की जय। दर्शक ही बन ठीक हैं।
ReplyDeleteऊर्वशी सदृष्य़ प्रेमिका का की मोह-माया से परे उठने पर फण्डत्व की प्राप्ति होती है। आदमी फण्ड धाम को सशरीर जा सकता है।
ReplyDeleten+1008 फण्डाचार्य का अमृत वचन।
फंडा वाले भी फंड की खोज में हैं. इस जगत में चर अचर स्थावर जंगम जो भी प्राणी हैं सभी फंडामय प्रतीत होते हुए भी वास्तव में फंडमय हैं.’ फंडा बाबा ने जेलसीचंद के चरण पकड़ लिए. बोले: ‘बाबा आज से दशांश आपका बस आप फंडा देने का विचार त्याग दें…'.
ReplyDeleteमना करने के बावजूद लाजवाब फ़ंडा दिया है जी.:)
रामराम.
आप से कथा शिल्प की शिक्षा लेनी है गुरुदेव! आप कब दर्शन देंगे?
ReplyDeleteदक्षिणा स्वरूप फंड नहीं फंडा मिलेगा। ये n और (n-1) को और समझा दीजिए। समझा कीजिए गुरुदेव!
अमेरिका की सर्दी ने तुम्हारे सारे फंडे क्लियर कर दिए लगते हैं।
ReplyDeleteमहान देश के महान फ़ंडे हे जी, ऎसे महान बाबा को दुर से ही प्रणाम, धन्यवाद
ReplyDeleteबहुत सुन्दर
ReplyDeleteइस कथा को आगे भी बढ़ाइए ! कई फंडे मिलेंगे इसके लिए :)
ReplyDeleteचिर्फुला नन्द ??
ReplyDeleteक्या चीज़ है यह ? :-(
बाबा कुछ हम जैसों के लिए टोर्च से प्रकाश करो न प्लीज़
जय हो !
ऐसा फंडा मिला कि जेलसीनन्द बन गए चियरफुलानंद...क्या बात है
ReplyDeleteइतने आलंब !
ReplyDeleteये गलत है.. तुम ऎसा नहीं कर सकते.. अब तुमसे तो ऎसी उम्मीद नहीं थी... grrrrr
ReplyDeleteफ़ंडाबाबा का नाम लेने से पहले ’श्री श्री १००८’ लगाना मत भूलो ;)
जय हो फ़ंडू बाबा की... (ए आर रहमान स्टाईल में ही समझ लो..)
अच्छा लिखा............................ज्ञान चक्षु खुल गया।
ReplyDeleteफंडा बाबा यह नाम अच्छा लगा ।
ReplyDeleteफंड और फंडा का पारस्परिक सम्बन्ध सचमुच काया और छाया का है...
ReplyDeleteबहुत लाजवाब कथा सुनाई...
फंडा बाबा की जय।
ReplyDelete---------
आपका सुनहरा भविष्यफल, सिर्फ आपके लिए।
खूबसूरत क्लियोपेट्रा के बारे में आप क्या जानते हैं?
आपका क्या कहना है?
ReplyDeleteजब कहने को कुछ शब्द न सूझ रहे हों तो वही कह देते हैं, "भैया, बाबा, सच में जीनियस हो।"
आज ब्लॉग रोल में डाल लिया है ये ब्लॉग, अपडेट रहेंगे अब से।
गुरु गोविंद दोनों खड़े काके लागूं पांय ...
ReplyDeleteऎसे महान बाबा को दुर से ही प्रणाम| धन्यवाद|
ReplyDelete
ReplyDeleteनिसँदेह यह एक फँडू पोस्ट है ।
सामान्य मनुष्य को नये नये फँडो में उलझाये रहो, फँडे की मारकेटिंग होते रहना ज़रूरी है ।
हम प्रसन्न होते भये बच्चा, ईश्वर तेरे कपाल से लेकर गुद्दी तक इसी भाँति की बुद्धि से सँतृप्त रखे ।
jai ho fand baba ki----
ReplyDeletekripya meri kavita padhe aur upyukt raay den..
ReplyDeletewww.pradip13m.blospot.com
आज कल बाबा अफंडानंद कहाँ मिलते हैं? एक नागा बाबा थे, जिन की जन्मशताब्दी मनाई जा रही है।
ReplyDelete