Jan 18, 2010

अंदर जाओ वरना अंदर कर दूंगा !

पिछले दिनो जब कानपुर-लखनऊ गया तो बड़े मजेदार अनुभव हुए. कानपुर सुबह-सुबह पंहुच गया तो ट्रैफिक का मजा नहीं ले पाया. हाँ लखनऊ में जरूर कुछ आशीर्वचन सुनते-सुनाते लोग मिले. मेरे एक दोस्त ने कानपुर में कभी गाड़ी नहीं चलाई. कहते गाड़ी चलाना तो सीख लिया, गाली देना नहीं सीख पाया औरlucknow कानपुर में गाड़ी चलाने के लिए वो ज्यादा जरूरी होता है ! लखनऊ में मेरा कभी रहना नहीं हुआ. जब भी गया 2-4 घंटे के लिए ही. तो लखनऊ के बारे में कही गयी मेरी हर बात 2-4 घंटो के अनुभव पर ही आधारित होगी तो उसे  उसी रूप में लिया भी जाना चाहिए. हाँ वहाँ के रहने वाले एक व्यक्ति ने जब खुद कहा कि मुझे आज तक लखनऊ में तहज़ीब दिखी नहीं... कहाँ मिलती है, कैसी होती है? तो लगा अपना अनुभव कुछ गलत भी नहीं है. खैर तहज़ीब की तलाश तो हमने की भी नहीं हम तो किसी और की तलाश में ही लगे रहे.

महाराष्ट्र में रहने के बाद मुझे लगने लगा था कि सड़क पर नेताओं की तस्वीर इससे ज्यादा कहीं और देखने को नहीं मिलेगी. पर वो (घिसी-पीटी) अवधारणा ही क्या जिसका तोड़ न मिले ! नए आविष्कारों से पुरानी मान्यताएँ तो टूटती ही रहनी चाहिए. तो ये अवधारणा भी टूट ही गयी. हर बिजली के खंभे और हर दो खंभो के बीच कम से कम एक होर्डिंग पर बहनजी की तस्वीर और किसी 'सर्वजन' के बारे में लिखा पाया. लोनावाला के मगनलाल चिक्की वाले की बड़ी याद आई. अगर आपको नहीं पता तो बता दूँ लोनावाला में चिक्की की खूब दुकाने हैं और हर दुकान 'असली मगनलाल' की ही है. एक बार लोनावाला के एक रेस्तरां से फोन पर मैंने रास्ता बताया: 'फ़्लाइओवर से लेफ्ट लेके आजा, हम लोग आरिजिनल मगनलाल की चिक्की दुकान के सामने वाले रेस्टौरेंट में बैठे हैं' . दो मिनट बाद वापस फोन आया: '!#$%^&@! यहाँ तो हर दुकान ही वही है !'. अब वैसे ही लखनऊ में कोई ऐसी तस्वीर या 'सर्वजन' उपसर्ग-प्रत्यय लगे किसी जगह या कहीं लिखी किसी लाइन का उद्धरण दे तो फिर आप तो ढूँढते ही रह जाओगे.

पुणे में रहकर एक और अवधारणा बन गयी है कि पार्क का मतलब आईटी या बायोटेक पार्क होता है, लखनऊ में लंबे-चौड़े पत्थर के हाथी पार्क. एक और अवधारणा टूटी. खैर आज महात्मा बुद्ध होते तो पता नहीं कितने हैप्पी होते वहाँ अपनी प्रतिमा देखकर ! मेरी अभी की अवधारणा तो यही कहती है कि कम से कम उन्हें तो अपनी लीगेसी की चिंता नहीं रही होगी. अगर नाम और लोकप्रियता मूर्तियों और भवनों से निर्धारित होते तो शायद खण्डहरों में जाकर इंसान दार्शनिक की तरह नहीं सोचता. हर खंडहर देखकर मैं तो अक्सर यही सोचता हूँ कि बनाने वाले ने क्या कभी सोचा होगा... एक दिन इसकी ऐसी हालत होगी?

लखनऊ से बाहर जाते ही दो बातें तो साफ़ हुई. पहली ये कि 'सर्वजन' कोई बहुत बड़ी सख्शियत है. तभी तो उत्तर प्रदेश सरकार सब कुछ इसी 'सर्वजन' के लिए करती है. दूसरी बात ये कि 'सर्वजन' जो कोई भी है वो रहता/रहती तो लखनऊ में ही है. क्योंकि उत्तर प्रदेश में सड़के और बिजली तो लखनऊ के बाहर बहुत कम ही निकल पाती है. बस सर्विस और पार्क तो खैर छोड़ ही दीजिये. वैसे बिजली का तो मुझे लगता है उन तस्वीर लगे खंभो में ही उलझ कर रह जाती है और लखनऊ से बाहर निकल ही नहीं पाती. बहुत कोशिश की कि इस 'सर्वजन' का पता मिल जाये... एक क्षणिक मुलाक़ात ही सही. लेकिन पता चल नहीं पाया कि आखिर ये सर्वजन है कौन?

सुबह-सुबह मेरे मित्र मुझसे मिलने आए तो उनको होटल में बैठाकर अपने ब्लॉगर भाइयों से एक त्वरित मुलाक़ात करने के बाद वापस आया तो पता चला मेरे दोस्त 2-3 कॉफी पीकर बाहर निकल गए थे. फिलहाल वो सड़क के उस पार खड़े थे. हम एक दूसरे को देख तो पा रहे थे पर बात फोन के जरिये हो रही थी. समस्या ये थी कि प्रांत की मुख्यमंत्री साहिबा उसी सड़क से किसी रैली में जाने वाली थी और पुलिस के इरादे से लग रहा था कि उन्हें किसी परिंदे को पर ना मारने जैसी कोई हिदायत दी गयी थी. मुख्य सड़क से मिलने वाली हर छोटी सड़क पर लोगों को 'जैसे थे' वाली अवस्था में ही रोक रखा गया था. अब 'जैसे थे' मतलब बिल्कुल जैसे थे वैसे ही रहिए. जब तक काफिला ना निकाल जाये किसी रियायत की कोई उम्मीद मुझे तो नहीं दिखी. इससे पहले मुझे लगता था कि देश के इस हिस्से में लोग बड़ी फुर्सत में रहते हैं. पर उस समय जिस तरह से लोग एक कदम चल पाने में भी असमर्थ हो गए थे तब ये अवधारणा भी वहाँ खड़े लोगो के चेहरे और उन पर आ रही भावनाओं ने गलत कर दिया. एक और अवधारणा टूटी ! मैं सोच रहा था कि 2 घंटे में मुझे निकलना है, सामने मेरे दोस्त हैं और हममें से कोई भी सड़क पार नहीं कर सकता. काश ! मैं 'सर्वजन' को जानता, उत्तर प्रदेश सरकार सब कुछ उसी के लिए तो करती है. शायद जान-पहचान कुछ काम आता उस वक्त. फिलहाल मैं फोन कान में लगाये होटल के सामने फूटपाथ पर टहल रहा था तो मुझे एक पुलिस वाले ने वापस बुलाया:

'ऐसे नवाबी अंदाज में नहीं दौड़ के आओ !'. 'यहाँ क्या कर रहे हो?'

'इसी होटल में रुका हूँ, और सामने वो मेरा दोस्त है उसके सड़क क्रॉस कर इधर आने का इंतज़ार कर रहा हूँ.'

'अंदर रुके हुए हो तो अंदर चले जाओ वरना अंदर कर दूंगा !'

थोड़ी बहस के बाद उसके बड़े साहब ने आकर समझाया, तब तक मैंने भी अपनी औकात में आते हुए सोचा कि अंदर होने से अच्छा है कि अंदर ही चला जाय. वैसे भी शायद वो अपनी ड्यूटी और अपना फर्ज निभा रहा था.

मुझे ये स्वीकार करने में कोई संकोच नहीं कि मैं धीरे-धीरे उस वर्ग का हो गया हूँ जिसे देश की राजनीति में कोई रुचि नहीं... पर जब खुद के साथ ऐसा हो रहा हो या फिर जब बिहार से परिवर्तन की बात सुनने को मिले... तो दिमाग में कुछ नयी अवधारणाएँ बनती है, कुछ पूरानी अवधारणाएँ टूटती भी हैं ! सुना उस दिन रैली में बसो में भरकर एक दिन के खाने पर हजारों लोग आए थे. शायद ये सुनने कि 'सर्वजन' के लिए बहुत काम हो रहा है (होगा/होता रहेगा). पर ये 'सर्वजन' है कौन? शायद उन्हें मिल जाय !

यूपी-बिहार से मुंबई-पुणे आने-जाने वाली रेलों में आरक्षण मिलना बहुत कठिन होता है. और मैं सोच रहा था कि उनमें यात्रा करने वाले कितने प्रतिशत मराठी होते हैं? खैर... मानव आज भी पाषाण युग से औद्योगिक युग की तरफ बढ़ रहा है... हाथी पार्क से आईटी पार्क की ओर !

आते समय कैब में दो बातें और हुई. मेरी कंपनी की एचआर ने (अंग्रेजी में) कहा कि ऐसी बातें मत डिस्कस करो वरना संभव है चालक गाड़ी किसी थाने पे लगा दे और तुम अंदर कर दिये जाओ. दूसरी बात... मेरे एक कलीग ने कहा 'अगले साल से मैं तो नहीं आऊँगा आईआईटी कानपुर प्लेसमेंट के लिए, तुम्हें बहुत लगाव है तो अकेले आना...'.  वैसे मेरी कंपनी से इस साल भी तीन ग्रुप में से केवल मेरा ग्रुप ही जा पाया रिकरुटमेंट के लिए... कानपुर ! वैसे ये कोई पैमाना तो नहीं है पर कहीं आगे की जगह पीछे तो नहीं जा रहा सर्वजन प्रदेश?

~Abhishek Ojha~

--

वैसे संभवतः फ़रवरी में एक दिन के लिए एक दोस्त की शादी में फिर लखनऊ जाना है, इस पोस्ट के लिए कहीं अंदर तो नहीं कर दिया जाऊँगा :) और दूसरे आप इतनी लंबी पोस्ट पढ़ गए क्या?